England vs Australia T20 Series 2024: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए जोस बटलर; फिल सॉल्ट को सौंपी गई कमान

जोस बटलर की गैरमौजूदगी में फिल सॉल्ट टीम की अगुवाई करेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ये जानकारी दी है. जोस बटलर के दाएं पैर की पिंडली में चोट लगी हैं, जिसकी वजह से वो बाहर हो गए है. जोस बटलर की जगह स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टी20 टीम में शामिल किया गया है. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 सितंबर को साउथेम्प्टन में खेला जाएगा.

इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला कल यानी 6 सितंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन (London) के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम (Kennington Oval Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वनडे (ODI) और टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जानी हैं. टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है. इस सीरीज से पहले ही इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) चोट की वजह से इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. England Playing 11 Against Sri Lanka 3rd Test: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

जोस बटलर की गैरमौजूदगी में फिल सॉल्ट टीम की अगुवाई करेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ये जानकारी दी है. जोस बटलर के दाएं पैर की पिंडली में चोट लगी हैं, जिसकी वजह से वो बाहर हो गए है. जोस बटलर की जगह स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टी20 टीम में शामिल किया गया है. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 सितंबर को साउथेम्प्टन में खेला जाएगा.

फिल सॉल्ट को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बता दें कि जोस बटलर की गैरमौजूदगी में फिल साल्ट टीम की कमान संभालेंगे. फील साल्ट ने इस सीजन में द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कप्तानी की है. वनडे सीरीज में भी जोस बटलर का खेलना मुश्किल नजर आ रहा हैं. टी20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के लिए भी इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दिग्गज बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को वनडे टीम में शामिल किया गया है. पांच मैचों की वनडे सीरीज का 19 सितंबर से ट्रेंट ब्रिज में आगाज होगा.

टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 11 सितंबर 2024, यूटिलिटा बाउल (शाम 6.30 बजे)

दूसरा टी20: 13 सितंबर 2024, सोफिया गार्डन (शाम 6.30 बजे)

तीसरा टी20: 15 सितंबर 2024, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड (दोपहर 2.30 बजे)

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: 19 सितंबर 2024, ट्रेंट ब्रिज, (दोपहर 12.30 बजे)

दूसरा वनडे: 21 सितंबर 2024, हेडिंग्ले (सुबह 11.00 बजे शुरू)

तीसरा वनडे: 24 सितंबर 2024, सीट यूनिक रिवरसाइड (दोपहर 12.30 बजे)

चौथा वनडे: 27 सितंबर 2024, लॉर्ड्स (दोपहर 12.30 बजे)

पांचवां वनडे: 9 सितंबर 2024, सीट यूनिक स्टेडियम (सुबह 11.00 बजे)

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: फिल सॉल्ट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, सैम कर्रन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, आदिल राशिद, जेमी ओवरटन, रीस टॉपले और जॉन टर्नर.

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, रीस टॉपली, जॉन टर्नर.

Share Now

\