England vs Australia, ICC Cricket World Cup 2019 London Weather and Pitch Report: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान आसमान में छाए रहेंगे बादल, पिच बल्लेबाजों के अनुकूल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

ENG vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 32वें मुकाबले में आज लंदन (London) के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में मेजबान टीम इंग्लैंड (England) का सामना ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ है. बता दें कि आज के मैच में इंग्लैंड के लिए इस मैच की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि अंकतालिका में 8 अंकों के साथ वो अभी चौथे पायदान पर हैं और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम सीधे तौर पर सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने से बस एक जीत दूर है और इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतकर वो अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. इसी बीच अगर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के विकेट और मौसम पर नजर डालें तो इस प्रकार हो सकता है-

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल:

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होनें की उम्मीद न के बराबर है.

पिच का कैसा रहेगा मिजाज:

लॉर्ड्स का मैदान बल्लेबाजों की मददगार होती है. पिछले मैच में इसी विकेट पर पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी. ऐसे में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी. बता दें कि शुरूआती ओवरों में तेज गेदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन टॉस जीतने वाले टीम को शुरूआत अच्छी मिली तो लक्ष्य 300 के उपर जा सकता है.

यह भी पढ़ें- IND vs WI,CWC 2019: वेस्टइंडीज से दो-दो हाथ करने से पहले कप्तान विराट कोहली ने मैदान नहीं यहां बहाया पसीना, देखें वीडियो

संभावित टीमें इस प्रकार है:

इंग्लैंड: जेम्स विंस, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड.

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क.