England vs Australia 4th ODI 2024 Live Streaming: चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी इंग्लैंड, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला 26 सितम्बर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लॉर्ड्स के लंदन में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 46 रनों से शिकस्त दी.

ENG vs AUS (Photo: @englandcricket)

England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 4th ODI 2024 Live Streaming: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुक़ाबला 27 सितम्बर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 46 रनों से शिकस्त दी. इस मैच ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 37.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बना लिए थे. हालंकि फिर इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाली और इंग्लैंड डीएलएस समीकरण के आधार पर 46 रन आगे था. अब चौथे मुकाबले को जीतकर मेजबान टीम की नजरें सीरीज में 2-2 की बराबरी करने पर होगी. दूसरों ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे हैं. यह भी पढें: India vs Bangladesh 2nd Test 2024 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे मुकाबला 27 सितंबर को लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहला होगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे मुकाबले का भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव और और फैनकोड ऐप पर उपलब्ध होगी.

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे 2024 टीम

इंग्लैंड वनडे टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स (विकेट-कीपर), बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट (विकेट-कीपर), जेमी स्मिथ (विकेट-कीपर), ओली स्टोन, रीस टॉपली, जॉन टर्नर

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेट-कीपर), कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, कैमरून ग्रीन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस (विकेट-कीपर), ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

Share Now

संबंधित खबरें

\