England vs Australia 2nd T20I Key Players: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में ये धुरंधर मचा सकते हैं तबाही, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
इंग्लैंड के नियमित कप्तान जोस बटलर चोट की वजह से इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. जोस बटलर की गैरमौजूदगी में फिलीप सॉल्ट टीम की अगुवाई कर रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श के कंधों पर हैं. ऐसे में इंग्लैंड की टीम बिना जॉस बटलर के ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2024 (T20 International Series 2024) का दूसरा मुकाबला कल यानी 13 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कार्डिफ़ (Cardiff) के सोफिया गार्डन (Sophia Gardens) में भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 28 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. वहीं, इंग्लैंड अब दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. England vs Australia 2nd T20I Head To Head Record: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तूफानी पारी खेली थीं. हालांकि, दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी. वहीं, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही. टीम का केवल एक ही बल्लेबाज 30 से ज्यादा रन बनाया.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ये दोनों टीमें पहली बार कोई टी-20 सीरीज खेल रही हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे मुकाबले में भी जीत के इरादे से उतरेगी और सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं, इंग्लैंड की टीम दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर बढ़त को 1-1 से बराबर करना चाहेगी. सीरीज के पहले मुकाबले में हुई गलतियों को दूर कर इंग्लैंड की टीम दूसरे मुकाबले में उतरेगी.
इंग्लैंड के नियमित कप्तान जोस बटलर चोट की वजह से इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. जोस बटलर की गैरमौजूदगी में फिलीप सॉल्ट टीम की अगुवाई कर रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श के कंधों पर हैं. ऐसे में इंग्लैंड की टीम बिना जॉस बटलर के ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मुकाबला बराबरी का रहा है. दोनों टीमों के बीच कुल 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 12 मैच जीते हैं. जबकि इंग्लैंड ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस बीच 2 मैच बेनतीजा भी रहे हैं. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 10 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई है. इस दौरान इंग्लैंड ने 5 सीरीज पर कब्जा किया हैं, जबकि 2 ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की हैं. इनके अलावा 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं.
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
ट्रैविस हेड: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में तूफानी पारी खेली. ट्रैविस हेड ने 256.52 की स्ट्राइक रेट से 23 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली.
आदिल राशिद: इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया हैं. आदिल राशिद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25.92 की औसत के साथ 14 विकेट लिए हैं. आज के रोमांचक मुकाबले में भी इंग्लैंड की टीम को आदिल राशिद से काफी उम्मीदें होंगी.
मिशेल मार्श: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श आज के मुकाबले कोहराम मचा सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मिशेल मार्श का बल्ला जमकर चलता हैं. मिशेल मार्श ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 33.60 की औसत और 129.23 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
इंग्लैंड टी20 टीम: फिल सॉल्ट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, सैम कर्रन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, आदिल राशिद, जेमी ओवरटन, रीस टॉपले और जॉन टर्नर.
ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.