Eng W vs Ind W 3rd T20: भारतीय महिला टीम के पास टी20 सीरीज जीतने का सुनहरा मौका, जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं मैच

बता दें कि टीम इंडिया के पास टी20 सीरीज जीतने का ये सुनहरा मौका हैं. पहले टी20 में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि उसने दूसरे मैच में वापसी करते हुए आठ रन से मैच जीता. भारतीय महिला टी20 टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को उम्मीद है कि बल्लेबाज टीम की जीत में योगदान देना जारी रखेगी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: ICC)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का ये आखिरी मुकाबला भी होगा. इस दौरे पर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज (Test Series) मैच ड्रॉ करवाया, तो वनडे सीरीज (ODI Series) में उसे 2-1 से हार झेलनी पड़ी. Ind W VS Eng W 1st T20: हरलीन देओल ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश (देखें वीडियो)

बता दें कि टीम इंडिया के पास टी20 सीरीज जीतने का ये सुनहरा मौका हैं. पहले टी20 में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि उसने दूसरे मैच में वापसी करते हुए आठ रन से मैच जीता. भारतीय महिला टी20 टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को उम्मीद है कि बल्लेबाज टीम की जीत में योगदान देना जारी रखेगी. भारतीय टीम ने पिछले मैच में 15 साल बाद इंग्लैंड को उसके घर में किसी टी20 मुकाबले में हराया था. इससे पहले 2006 में भारत को जीत मिली थी.

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम का आत्मविश्वास पहले से ज्यादा बढ़ा हैं. भारत  ये अच्छी खबर है कि स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. दूसरी तरफ कप्तान हरमनप्रीत ने भी फॉर्म में वापसी  संकेत दे दिया हैं. भारतीय स्पिनरों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है.

स्मृति मांधना ने कहा कि हरमनप्रीत ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ गेंद को हिट किए जो टीम के लिए काफी अच्छी चीज है. यह जीत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है.

यहां देखें:

भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे शुरू होगा. मुकाबले का टॉस रात 10.30 बजे होगा. तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव वेबसाइट और ऐप पर देखी जा सकती है.

भारतीय टीम: 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर.

इंग्लैंड टीम:

फ्रैन विल्सन, डेनिएल वैट, हीदर नाइट (कप्तान), सोफिया डंकले, के ब्रंट, नताली स्काइवर, मैडी विलियर्स, टैमी ब्यूमंट, ऐमी एलन जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया डेवीस, सोफी एक्लिसटोन, नताशा फैरंट, साराह ग्लेन और आन्या शर्बसोले.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\