Eng VS NZ Test Series: न्यूजीलैंड को बहुत बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं केन विलियमसन

बता दें कि केन विलियमसन और बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर चोटिल हो गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी कि विलियमसन की कोहनी में चोट लगी है और मिचेल सैंटनर की उंगली चोटिल है. मिचेल सैंटनर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. केन विलियमसन के खेलने पर फैसला बुधवार को लिया जाएगा.

केन विलियमसन (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: मेजबान इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 10 जून से एजबेस्टन में खेला जाना है, लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. मेजबान इंग्लैंड टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को बाहर बैठना पड़ सकता है. विलियमसन का दूसरा टेस्ट खेलने पर संदेह जारी है. दोनों के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा. Eng vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वापसी के दिए संकेत, कहीं ये बातें

बता दें कि केन विलियमसन और बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर चोटिल हो गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी कि विलियमसन की कोहनी में चोट लगी है और मिचेल सैंटनर की उंगली चोटिल है. मिचेल सैंटनर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. केन विलियमसन के खेलने पर फैसला बुधवार को लिया जाएगा. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में 10 जून से होगा. सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था.

विलियमसन का इंग्लैंड में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. अगर वो दूसरे टेस्ट में खेलते हैं और बड़े स्कोर तक पहुंचते हैं तो डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. विलियमसन लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. विलियमसन को एंडरसन और ऑली रॉबिनसन ने पैवेलियन की राह दिखाई थी.

मिचेल सैंटनर की जगह अब एजाज पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. एजाज पटेल ने अबतक 8 टेस्ट मैचों में 22 विकेट झटके हैं. एजाज पटेल ने 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था और 7 विकेट झटक वो मैन ऑफ द मैच भी बने थे. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन का खेलना बेहद जरूरी है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट सीरीज के फाइनल से पहले ये उनके लिए तैयारी का आखिरी मौका है.

Share Now

संबंधित खबरें

\