ENG vs NZ Semi Final, ICC T20 WC 2021: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड
दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगा. इसके बाद दोनों सेमीफाइनल में जीत हासिल करने वाली टीमें 14 नवंबर को खिताबी मुकाबले में दुबई में एक दूसरे से टकराएंगी.
मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अब अपने आखिर पड़ाव पर पहुंच रहा है. आज टी20 विश्व कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से अबुधाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की बात करें तो इग्लैंड का पड़ला भारी हैं. आज का मुकाबला जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह बना लेगी. ENG vs NZ Semi Final, ICC T20 WC 2021 Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
बता दें कि इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ग्रुप ए में इंग्लैंड अंकतालिका में टॉप पर रही थी. लेकिन सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के चोटिल होकर बाहर होने से इंग्लैंड को झटका लगा है. दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड पहली बार खिताबी मुकाबले में कदम रखने की फिराक में होगी.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी खतरनाक साबित हो सकते हैं. एडम मिल्ने भी बढ़िया फॉर्म में हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. आज के मैच में ओस की अहम भूमिका हो सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
डेविड मलान टी20 क्रिकेट में 200 छक्के पूरे करने से तीन छक्के दूर हैं.
जॉनी बेयरस्टो T20I में 50 छक्के पूरे करने के लिए एक छक्के की जरूरत हैं.
डेरिल मिशेल को टी20 क्रिकेट में 2,500 रन पूरे करने के लिए 45 रन चाहिए.
डेवोन कॉनवे को टी20 क्रिकेट में 400 चौके पूरे करने के लिए 3 चौके चाहिए.
इयोन मोर्गन टी20 क्रिकेट में 350 छक्के पूरे करने के लिए एक छक्के की जरूरत हैं.
मार्टिन गप्टिल (23) को टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बनने के लिए एक छक्के की जरूरत है.
मार्टिन गुप्टिल को ब्रेंडन मैकुलम के 637 के टैली को पार करने और टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के प्रमुख रन-स्कोरर बनने के लिए 53 रनों की जरूरत है.
दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगा. इसके बाद दोनों सेमीफाइनल में जीत हासिल करने वाली टीमें 14 नवंबर को खिताबी मुकाबले में दुबई में एक दूसरे से टकराएंगी.