ENG vs NZ, ICC CWC 2019 Final: सचिन तेंदुलकर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए कीवी कप्तान केन विलियम्सन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन आईसीसी विश्व कप के किसी एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने के भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से वंचित रह गए.
ENG vs NZ, ICC CWC 2019 Final: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) आईसीसी विश्व कप के किसी एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने के भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से वंचित रह गए. सचिन के नाम विश्व कप के किसी एक संस्करण में सबसे अधिक 673 रन बनाने का रिकॉर्ड है और इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विलियम्सन को 126 रन और बनाने थे, लेकिन वह ऐतिहासिक लॉर्डस में इंग्लैंड साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में मात्र 30 रन ही बना सके.
विलियम्सन के नाम इस विश्व कप में 10 मैचों से 578 रन रहा. सचिन ने 2003 विश्व कप में 11 मैचों की 11 पारियों में 61.18 की औसत से कुल 673 रन बनाए थे.
इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट के पास हालांकि सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. रूट अगर फाइनल मैच में 125 रन बनाने में सफल होते हैं तो वह सचिन के किसी एक विश्व कप में सबसे अधिक 673 रन बनाने का 16 साल पुराना रिकार्ड तोड़ने में सफल हो जाएंगे. मौजूदा विश्व कप में भारत को रोहित शर्मा के सबसे अधिक 648 रन हैं.