ENG vs NZ, ICC CWC 2019 Final: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के आज ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में लंदन (London) के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड (England) की टीम अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब के लिए संघर्ष कर रही है. बता दें कि आज न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 242 रन का लक्ष्य रखा है.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने से पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को मैदान में आकर कुछ देर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. प्रैक्टिस के दौरान ही जेसन रॉय और श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) ने एक दूसरे से मुलाकात की और गले लगाया.
Water under the bridge 🌉 🤝#CWC19 | #CWC19Final | #SpiritOfCricket pic.twitter.com/9eKQwVUFqN
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 14, 2019
बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में धर्मसेना के गलत निर्णय की वजह से जेसन रॉय आउट हो गए थे. जिसके बाद रॉय धर्मसेना पर भड़क भी गए थे और फैसले पर नाखुशी जताई थी, हालांकि बाद में रॉय पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया.
बता दें कि कुमार धर्मसेना लॉर्ड्स में हो रहे फाइनल मुकाबले में मैदान में उतरने वाले इकलौते विश्व चैम्पियन हैं. मैच में अंपायरिंग कर रहे धर्मसेना 1996 में विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका टीम का हिस्सा थे. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम के किसी खिलाड़ी ने अब तक विश्व कप नहीं जीता है.