ENG vs IND Women T20I 2020: इंग्लैंड ने भारत को चार विकेट से हराया

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया में जारी त्रिकोणीय टी2- सीरीज में शुक्रवार को भारत को चार विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए आन्या श्रुबसोल (31-3) के नेतृत्व में अपनी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को 20 ओवरों में छह विकेट पर 123 रनों पर सीमित किया.

भारत बनाम इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter/BCCI)

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया में जारी त्रिकोणीय टी20- सीरीज में शुक्रवार को भारत को चार विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए आन्या श्रुबसोल (31-3) के नेतृत्व में अपनी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को 20 ओवरों में छह विकेट पर 123 रनों पर सीमित किया और फिर 18.5 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से नताली शीवर ने 38 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. फ्रान विल्सन 20 रन पर नाबाद रहीं. भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए.

इससे पहले, भारतीय टीम 123 रन ही बना सकी. उसकी ओर से स्मृति मंधाना ने 45 रनों की पारी खेली जबकि जेमिमा रोड्रिग्वेज ने 23 और कप्तान हर्मनप्रीत कौर ने 14 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से श्रुबसोल के अलावा कैथरीन ब्रंट ने दो विकेट लिए.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी डेनिएल हेजेल ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 2017 विश्व कप में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

इस टूर्नामेंट में भारत की तीन मैचों में यह लगातार दूसरी हार है. अपने पहले मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराने वाली भारतीय टीम इससे पहले आस्ट्रेलिया से भी चार विकेट से हारी थी.

भारत को अब अपना अंतिम लीग मैच में आठ फरवरी को खेलना है. आस्ट्रेलिया में ही टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है और इसकी तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है.

Share Now

\