![ENG vs IND Test Series: प्रैक्टिस मैच में डरहम के खिलाफ ये दिग्गज खिलाड़ी कर सकता हैं विकेटकीपिंग ENG vs IND Test Series: प्रैक्टिस मैच में डरहम के खिलाफ ये दिग्गज खिलाड़ी कर सकता हैं विकेटकीपिंग](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/02/test-1-380x214.jpg)
मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा हैं. टीम के स्टार बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए हैं. टीम इंडिया को 20 जुलाई से डरहम (Durham) में प्रैक्टिस मैच खेलना हैं. इस प्रैक्टिस मैच में ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे और उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. केएल राहुल के पास टीम में अपनी जगह बनाने का ये बढ़िया मौका हैं. ENG vs IND Test Series: यहां पढ़ें इंग्लैंड में Rishabh Pant के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद सोशल मीडिया पर कैसी आ रही हैं प्रतिक्रियाएं
बता दें की ऋषभ पंत के अलावा विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भी आइसोलेशन में रखा गया है. साहा, थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गरानी के संपर्क में आए थे. इसीलिए अब विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल के हाथों में होगी.
पंत और साहा की गैर मौजूदगी में अब विकेटकीपिंग का जिम्मा केएल राहुल के हाथों में होगी. केएल राहुल ने 2019 के बाद से एक भी टेस्ट नहीं खेला हैं अगर केएल राहुल प्रैक्टिस मैच में बड़ी पारी खेलते हैं तो वो प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना सकते हैं.
ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली, केएल राहुल को किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजेंगे. टीम इंडिया मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि केएल राहुल को वो ओपनर के तौर पर नहीं देख रहे हैं. ऐसे में केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं. भारत और काउंटी सेलेक्ट इलेवन टीम के बीच होने वाले प्रैक्टिस मैच का लाइव प्रसारण भी होगा. ये मैच डरहम काउंटी के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा.
काउंटी सेलेक्ट प्लेइंग इलेवन :
विल रोड्स, रेहान अहमद, टॉम एस्पिनवेल, एथान बाम्बर, जेम्स ब्रासी, जैक कार्सन, जाक चैपल, हसीब हामिद, लिंडन जेम्स, जैक लिब्बी, क्रेग माइल्स, लियाम पीटरसन व्हाइट , जेम्स रियू, रॉब येट्स.