ENG vs IND 4th Test Day 5: पहले दिन पिछड़ती नजर आ रही थी भारतीय टीम, ये था मैच का टर्निंग पॉइंट

इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए मेजबान टीम इंग्लैंड को 151 रनों से करारी शिकस्त दी. ओवल टेस्ट में क्रिकेट प्रेमियों की धड़कने हमेशा उपर निचे होती रहीं. मेजबान टीम इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ओवल टेस्ट में टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.

इंग्लैंड बनाम भारत मैच का दृश्य (Photo Credits: BCCI)

लंदन, 6 सितंबर: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच द ओवल (The Oval) में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए मेजबान टीम इंग्लैंड को 151 रनों से करारी शिकस्त दी. ओवल टेस्ट में क्रिकेट प्रेमियों की धड़कने हमेशा उपर निचे होती रहीं. मेजबान टीम इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने ओवल टेस्ट में टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. शीर्षक्रम के प्रमुख बल्लेबाजों के जल्द पवेलियन लौटने के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 191 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया. इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान उन्होंने ओली पोप (Ollie Pope) के रूप में एक महत्वपर्ण सफलता भी प्राप्त की.

यही नहीं दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर टीम इंडिया जल्द सिमटती नजर आ रही थी. ऐसे में ठाकुर ने निचले क्रम में एक बार फिर 60 रन की उपयोगी पारी खेली और पंत के साथ 100 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में सेट हो चूके इंग्लिश सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (Rory Burns) का विकेट चटकाकर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने दूसरी पारी में टीम के लिए कुल दो सफलता प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 4th Test Day 5: टीम इंडिया ने Oval में फहराया जीत का परचम, विराट सेना की जीत में ये रहे प्रमुख कारण

ओवल टेस्ट की जीत में शार्दुल ठाकुर का प्रमुख योगदान रहा. पहली पारी में उनकी 57 रन की अर्धशतकीय पारी मैच का टर्निंग पॉइंट रहा. उन्होंने ओवल टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान कुल 117 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी के दौरान उन्होंने कुल तीन सफलता प्राप्त की.

ठाकुर ने पहली पारी में ओली पोप को अपना शिकार बनाया. जबकी दूसरी पारी में उन्होंने रोरी बर्न्स और कप्तान जो रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ठाकुर को ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.

Share Now

\