
लंदन. 6 सितंबर: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मुकाबला लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम इग्लैंड को 157 रनों से शिकस्त दी. ओवल में इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली है. भारत द्वारा ओवल टेस्ट में दिए गए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 210 रन ही बना सकी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद (Haseeb Hameed) रहे. उन्होंने दूसरी पारी में 63 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. हमीद के अलावा उनके साथी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (Rory Burns) ने 50 रन बनाए. बात करें ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में क्या प्रमुख कारण रहे तो वो इस प्रकार हैं-
- टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरी पारी में जुझारू बल्लेबाजी करते हुए 127 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां भी की. ओवल टेस्चुनाव