लंदन, 2 सितंबर: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) मैदान में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पुराने लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल भारतीय कप्तान एक छोर पर टिके हुए हैं और 85 गेंद में आठ चौके की मदद से 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली का टेस्ट क्रिकेट में यह 27वां अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने लीड्स टेस्ट (Leeds Test) की दूसरी पारी में भी 55 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.
भारतीय संवारने में जुटे कैप्टन कोहली:
ओवल टेस्ट में एक तरफ जहां भारतीय बल्लेबाज लगातार आउट होकर पवेलियन लौट हो रहे हैं, वहीं कैप्टन कोहली एक छोर पर डटें हुए हैं. उन्होंने चौथे टेस्ट मुकाबले में जब मैदान पर कदम रखा उस वक्त टीम इंडिया 28 रन पर अपने दो अहम विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी. इसके पश्चात् उन्होंने पुजारा (4), रविंद्र जडेजा (10) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे नाबाद (5) के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को 100 रन के पहुंचाया. फिलहाल कोहली और रहाणे की जोड़ी भारतीय पारी को संवारने में जुटी है.
FIFTY!
A well made half-century for #TeamIndia Captain @imVkohli. His 27th in Test cricket.
Live - https://t.co/OOZebP60Bk #ENGvIND pic.twitter.com/yG6KThBfQc
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021
ओवल में भारतीय शीर्ष क्रम हुआ फेल:
इससे पहले आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के उपरीक्रम के बल्लेबाज ओवल में तास के पत्तों की तरह ढेर हो गए. रोहित शर्मा जहां 11 रन बनाकर आउट हुए, वहीं केएल राहुल 17, चेतेश्वर पुजारा चार और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा 10 भी बिना कुछ कमाल दिखाए पवेलियन लौटते बनें.