Ashes 2023 Live Streaming In India: इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच कल यानी 16 जून से एशेज सीरीज़ (Ashes Series) की शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का आगाज भी इसी सीरीज से होगा. पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ का पहला मैच बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) के मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड ने हाल ही में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को 209 रनों हराकर आ रही है.
ऐसे में एक बार फिर दोनों टीमों के बीच शानदार सीरीज़ देखने को मिल सकती हैं. इससे पहले दोनों के बीच यह सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4-0 से बाज़ी अपने नाम की थी. वहीं इस बार की सीरीज़ इंग्लैंज की मेज़बानी में खेली जाएगी. Ashes Series 2023, 1st Test: पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, इन दिग्गजों को मिली टीम में जगह
कब, कहा और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
एशेज सीरीज 2023 की शुरुआत कल यानी 16 जून से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान से होगी. वहीं, सीरीज़ का पांचवां और आखिरी मैच 27 से 31 जुलाई तक खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयनुसार, मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरु होंगे. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज़ को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.
मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव
वहीं एशेज सीरीज 2023 की सीरीज़ की लाइव स्ट्रीमिंग ‘सोनी लिव’ एप पर की जाएगी. इसके लिए आपको एप का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
कायम रहा ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
बता दें कि पिछली पांच सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा कायम रखा है. ऑस्ट्रेलिया ने इन पांच में से 3 में जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड महज एक ही सीरीज़ अपने नाम कर सकी है. वहीं एक सीरीज़ ड्रॉ पर खत्म हुई है. आखिरी बार इंग्लैंड ने 2015 में एशेज ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था.













QuickLY