ENG vs AUS Ashes 2019 5th Test: जोए रूट का अर्धशतक, इंग्लैंड 3/169
जोए रूट (Photo Credit: Twitter)

Ashes 2019: इंग्लैंड ने यहां द ओवल मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को दूसरे सत्र में अपनी पहली पारी में चायकाल तक तीन विकेट पर 169 रन बना लिए हैं. कप्तान जोए रूट 53 और जॉनी बेयरस्टो 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने लंच के बाद एक विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया. सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स ने 42 और रूट ने अपनी पारी को 28 रन से आगे बढ़ाया.

मेजबान टीम को दूसरा झटका 103 के स्कोर पर बर्न्‍स के रूप में लगा. वह तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड की गेंद पर मिशेल मार्श को कैच दे बैठे. बर्न्‍स ने 87 गेंदों पर 47 रन में सात चौके लगाए. बर्न्‍स और रूट के बीच दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई.

इंग्लैंड ने इसके 27 रन के बाद ही बेन स्टोक्स (20) का विकेट भी गंवा दिया. स्टोक्स को मिशेल मार्श ने लाथन लॉयन के हाथों कैच कराया. स्टोक्स ने 36 गेंदों पर दो चौके लगाए. स्टोक्स और रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी हुई. यह भी पढ़ें- Ashes 2019: 5वें टेस्ट मैच में 130 रन बनाते ही स्टीव स्मिथ तोड़ देंगे 73 साल पुराना रिकॉर्ड

इस दौरान रूट ने अपने करियर का 45वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अब तक 131 गेंदों का सामना किया है, जिसमें तीन चौके लगाए हैं. रूट और बेयरस्टो के बीच चौथे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

जोए डेनली ने 26 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रनों का योगदान दिया. आस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, जोश हैजलवुड और मिशेल मार्श ने एक-एक विकेट लिए हैं.