Duleep Trophy 2024: 9 साल बाद डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेंगे रोहित शर्मा! हिटमैन के आंकड़े पर एक नजर
ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर से होगा और 24 सितंबर को समाप्त होगा. दलीप ट्रॉफी में भारत ए, भारत बी, भारत सी और भारत डी नाम की चार टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) को एक लंबा ब्रेक मिला है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) सीधा सितंबर में दो टेस्ट मैच और तीन टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) से भिड़ेगी.
Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर से होगा और 24 सितंबर को समाप्त होगा. दलीप ट्रॉफी में भारत ए, भारत बी, भारत सी और भारत डी नाम की चार टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) को एक लंबा ब्रेक मिला है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) सीधा सितंबर में दो टेस्ट मैच और तीन टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) से भिड़ेगी. तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की नजरिए से भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज अहम है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी आगामी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकतें हैं. जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के भी खेलने की उम्मीद जताई जा रही हैं. यह भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी पहले दौर का मैच बेंगलुरू में, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी सितारे खेलेंगे
रोहित शर्मा 9 साल बाद डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेंगे
बता दें की रोहित शर्मा साल 2016 में आखिरी बार दलीप ट्रॉफी का मैच खेले थे. उन्होंने इंडिया ब्लू की ओर से इंडिया रेड के खिलाफ नोएडा में मैच खेला था. इसके अलावा रोहित शर्मा ने आखिरी बार मुंबई के लिए 2015/16 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेला था. वहां उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए 140 गेंदों पर 113 रन बनाए थे. इसके अलावा 2012/13 में रोहित ने आखिरी बार मुंबई के लिए पूरा प्रथम श्रेणी सत्र खेला था. उन्होंने 71.20 की औसत और 66.35 की स्ट्राइक रेट से 712 रन बनाए.
फर्स्ट क्लास में रोहित शर्मा के आंकड़े
रोहित शर्मा ने फर्स्ट क्लास में 120 मैचों की 192 परियों में 9123 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का 52.73 का औसत और 61.27 का स्ट्राइक रेट रहा है. फर्स्ट क्लास में रोहित का बेस्ट स्कोर 309* है. ऐसे में रोहित शर्मा अगर दलीप ट्रॉफी खेलते हैं तो 9 साल बाद वे कोई डोमेस्टिक मैच खेलेंगे.
बता दें की रोहित के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल सहित अधिकांश अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या के भी होने की उम्मीद है, जिन्होंने लाल गेंद से क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है. वहीं चयनकर्ताओं द्वारा ईशान किशन को चार टीमों में से एक में शामिल किए जाने की उम्मीद है.