मुंबई: ढाका प्रीमियर लीग (DPL) 2021 में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अंपायर से बदतमीजी कर स्टंप उखाड़कर फेंक दिया. वहीं दूसरी तरफ महमूदुल्लाह (Mahmudullah) ने भी अंपयार के फैसले से नाखुश होने के बाद अंपयार झगड़ा करने लगे. इन सब घटनाओं को लेकर बांग्लादेशी अंपायर मोनिरुज्जमां (Moniruzzaman) ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है. मोनिरुज्जमां और मोर्शेद अली खान वर्तमान में बांग्लादेश के आईसीसी इमर्जिंग पैनल में शामिल हैं. Shakib Al Hasan ने बीच मैच में खोया आपा, अंपायर से भिड़े, स्टंप्स पर मारी लात (Video)
बता दें कि एक इंटरव्यू में अम्पायर ने कहा है कि मेरे लिए बहुत हो गया और मैं अब भविष्य में अंपायरिंग नहीं करना चाहता. मेरा भी स्वाभिमान है और मैं इसके साथ रहना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि शाकिब और महमुदुल्लाह के व्यवहार ने उनके निर्णय में एक बड़ी भूमिका निभाई है. मैं बीसीबी का कर्मचारी नहीं हूं और अंपायरों को बोर्ड से मिलने वाले पैसे को देखते हुए मैं इसे नहीं ले सकता.
ढाका प्रीमियर लीग 2021 में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और अभानी लिमिटेड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश के आल राउंडर शाकिब अल हसन एक बार नहीं दो बार गुस्से में अपना आपा खो बैठे. इस मैच में शाकिब गेंदबाजी करने उतरे और अपने पहले ही ओवर में उन्होंने मुशफिकुर रहीम को चकमा देकर अंपायर से आउट की अपील की लेकिन अंपायर में मना कर दिया. जिसके बाद शाकिब गुस्से में आ गए और स्टंप पर लात मारी. शाकिब पर इसके बाद 3 मैचों का प्रतिबंध और 5 लाख का जुर्माना लगाया गया था.
Shit Shakib..! You cannot do this. YOU CANNOT DO THIS. #DhakaLeague It’s a shame. pic.twitter.com/WPlO1cByZZ
— Saif Hasnat (@saifhasnat) June 11, 2021
गाजी टैंक क्रिकेटर्स के कप्तान महमूदुल्लाह को प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब के खिलाफ मैच के दौरा लेवल-2 अपराध करने का दोषी पाया गया. महमूदुल्लाह ने अंपायर द्वारा अपील ठुकराए जाने के बाद अपना आपा खो दिया और अपना असंतोष दिखाने के लिए बगल की पिच पर लेट गए थे.