Diwali 2020: विराट कोहली ने इस खास वीडियो के साथ देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. टीम को यहां तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है. वनडे और T20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. हालांकि कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद देश लौट आएंगे.
नई दिल्ली, 14 नवंबर: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर हैं. टीम को यहां तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है. वनडे और T20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. हालांकि कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद देश लौट आएंगे. इस बीच कोहली ने आज दीपावली (Diwali) के शुभअवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. कोहली ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, 'मेरी ओर से आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं. इस दिवाली पर आपको शांति, संपन्नता और खुशियां मिलें. कृपया इस बार पटाखे न जलाएं और पर्यावरण की रक्षा करें और अपने प्रियजनों के साथ साधारण दीया जलाएं और मिठाइयों के साथ यह त्योहार मनाएं.'
बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली और अमावस्या तिथि को बड़ी दिवाली यानि दीपावली (Deepawali) मनाई जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, लंकापति रावण का संहार करके भगवान राम आज ही के दिन अयोध्या नगरी पहुंचे थे और उनके स्वागत में लोगों ने पूरी अयोध्या नगरी में घी के दीये जलाए थे. कहा जाता है कि तब दीयों के उत्सव की शुरुआत हुई.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: विराट कोहली जिस टेस्ट मैच में खेलेंगे उस मैच की टिकट मांग बढ़ी
एक अन्य मान्यता के अनुसार, इस दिन समुद्र मंथन के दौरान देवी लक्ष्मी प्रकट हुई थीं, इसलिए दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी (Mata Lakshmi) और भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) का पूजन किया जाता है.
गौरतलब है कि दीपावली के अलावा पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के दौरान धनतेरस, नरक चतुर्दशी, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे बड़े पर्व मनाए जाते हैं. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण लोग सोशल डिस्टेसिंग और कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए दिवाली का उत्सव मना रहे हैं. आप सभी के लिए यह दिवाली सुख-समृद्धि और आरोग्य लेकर आए. आप सभी को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं.