Diwali 2020: विराट कोहली ने इस खास वीडियो के साथ देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. टीम को यहां तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है. वनडे और T20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. हालांकि कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद देश लौट आएंगे.

विराट कोहली (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 14 नवंबर: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर हैं. टीम को यहां तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है. वनडे और T20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. हालांकि कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद देश लौट आएंगे. इस बीच कोहली ने आज दीपावली (Diwali) के शुभअवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. कोहली ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, 'मेरी ओर से आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं. इस दिवाली पर आपको शांति, संपन्नता और खुशियां मिलें. कृपया इस बार पटाखे न जलाएं और पर्यावरण की रक्षा करें और अपने प्रियजनों के साथ साधारण दीया जलाएं और मिठाइयों के साथ यह त्योहार मनाएं.'

बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली और अमावस्या तिथि को बड़ी दिवाली यानि दीपावली (Deepawali) मनाई जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, लंकापति रावण का संहार करके भगवान राम आज ही के दिन अयोध्या नगरी पहुंचे थे और उनके स्वागत में लोगों ने पूरी अयोध्या नगरी में घी के दीये जलाए थे. कहा जाता है कि तब दीयों के उत्सव की शुरुआत हुई.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: विराट कोहली जिस टेस्ट मैच में खेलेंगे उस मैच की टिकट मांग बढ़ी

एक अन्य मान्यता के अनुसार, इस दिन समुद्र मंथन के दौरान देवी लक्ष्मी प्रकट हुई थीं, इसलिए दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी (Mata Lakshmi) और भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) का पूजन किया जाता है.

गौरतलब है कि दीपावली के अलावा पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के दौरान धनतेरस, नरक चतुर्दशी, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे बड़े पर्व मनाए जाते हैं. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण लोग सोशल डिस्टेसिंग और कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए दिवाली का उत्सव मना रहे हैं. आप सभी के लिए यह दिवाली सुख-समृद्धि और आरोग्य लेकर आए. आप सभी को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Match Prediction: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज जीत के साथ आगाज करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Preview: कल पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Virat Kohli Instagram: डीएक्टिवेशन की अफवाहों के बाद विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से हुआ एक्टिव, फिर भी सस्पेंस बरकरार

\