मुंबई, 1 जून: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है कि शानदार रन स्कोरर रोहित शर्मा ने उनके बल्ले से राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पहला अर्धशतक बनाया था. ऐसा 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच के दौरान डरबन में हुआ था. कार्तिक ने चैट शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में कहा, उनका पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक मेरे बल्ले से था. मुझे उस पर बहुत गर्व है. हां, मैं इसके साथ बल्लेबाजी कर रहा था, मैंने रोहित से कहा, 'क्या घटिया बल्ला' है और उन्होंने कहा, 'क्या? आपको लगता है कि यह बल्ला खराह है. मुझे दो. इसके बाद उसने अद्भुत पारी खेली. मेरे बल्ले को कोई श्रेय नहीं, जाहिर तौर पर श्रेय बल्लेबाज का हैं. यह भी पढ़ें: Kane Williamson के लिए Mohammed Siraj ने बनाया मास्टर प्लान, अगर मौका मिला तो ऐसे करेंगे न्यूजीलैंड के कप्तान का शिकार
इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के दौरान भारत के लिए आखिरी बार खेलने वाले कार्तिक ने कहा कि वह अपने साथी को बल्ला नहीं देना चाहते क्योंकि उन्हें तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक ने पांचवें ओवर में गोल्डन डक पर आउट किया था. यह भी पढ़ें: ICC WTC Final 2021: न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान का दावा, डब्ल्यूटीसी फाइनल में New Zealand का पलड़ा भारी
लेकिन, फिर, शर्मा ने 40 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद अर्धशतक बनाया. शर्मा की पारी की बदौलत भारत ने 153 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में नौ विकेट पर 116 रन पर रोक दिया. शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.