Dinesh Karthik Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपना टूट गया. मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम के साथी खिलाड़ियों से गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसी के साथ दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास का हिंट दे दिया है. हालांकि दिनेश कार्तिक की ओर से इस बात का ऐलान नहीं हुआ.
अपने 16 साल के आईपीएल कॅरियर में दिनेश कार्तिक ने 6 आईपीएल टीमों की तरफ से खेला. दिनेश कार्तिक ने एलिमिनेटर मुकाबले के बाद जिस तरह से टीम के साथियों से मिले और दर्शकों का अभिवादन किया, उससे यह तय हो गया है कि अब दिनेश कार्तिक के आईपीएल सफर खत्म हो गया है. RR Beat RCB, IPL 2024 Eliminator: एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराया, अब दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला
विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक को लगाया गले
जैसे ही राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच खत्म हुआ दिनेश कार्तिक ने भीड़ की तालियों को स्वीकार करते हुए अपने दस्ताने उतार दिए, यह इशारा था कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. इसके बाद टीम के साथी खिलाड़ी विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक को गर्मजोशी से गले लगाया. स्टेडियम में डीके, डीके के नारे भी लगे.
1⃣ #TATAIPL 🏆
2⃣nd - most dismissals by a WK in #IPL 💪
3⃣rd - most appearances in the league's history! 🤯#IPLonJioCinema #RRvRCB #DineshKarthik #TATAIPLPlayoffs pic.twitter.com/dXYJz6skOi
— JioCinema (@JioCinema) May 22, 2024
Virat Kohli giving a Farewell hug to Dinesh Karthik from IPL. ❤️ pic.twitter.com/TZXQvl3EOQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 22, 2024
DK signing off 💔💔 pic.twitter.com/Nwzp06wrRM
— Archer (@poserarcher) May 22, 2024
Go well, DK bhaiya! 🤗
Wishing you the best for your future 🫶 pic.twitter.com/ZuCdhucLUB
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) May 23, 2024
दिनेश कार्तिक का आईपीएल 2024 का सफर
दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए आईपीएल के 17वें सीजन में 15 मुकाबलों में 326 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से खुद को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की दौड़ में वापस ला दिया था. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अनुभवी विकेटकीपर के साथ मैदान पर मजाक में दिनेश कार्तिक से यह भी कहा था कि डीके अभी वर्ल्ड कप खेलना है, यह वीडियो खूब वायरल हुआ था.
दिनेश कार्तिक के कुछ खास रिकॉर्ड
आरसीबी के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल कॅरियर में अबतक कुल 257 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 50 बार नाबाद रहते हुए 4842 रन अभी तक जड़े हैं. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल करियर में बल्ले से 22 अर्धशतक जड़े हैं जिसमें नाबाद 97 रन की बेस्ट पारी भी शामिल है. इस दौरान दिनेश कार्तिक के बल्ले से 466 चौके और 161 छक्के निकले हैं. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 145 कैच लपके जबकि 37 स्टंपिंग भी शामिल है.
इन टीमों के लिए खेले हैं दिनेश कार्तिक
बता दें कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात लॉयंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले हैं. मुंबई इंडियंस ने जब साल 2013 में आईपीएल का खिताब जीता था तब दिनेश कार्तिक भी मुंबई का हिस्सा थे. वहीं, एमएस धोनी के बाद दिनेश कार्तिक आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर रहे हैं. दिनेश कार्तिक आईपीएल के इतिहास टॉप 10 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.
आईपीएल 2024 में आरसीबी का सफर खत्म
लगातार छह जीत के साथ शानदार प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर में चार विकेट से हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2024 में सफर समाप्त हो गया है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थीं.