Cricket Controversies: क्या आपको पता है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का भी नाम बॉल टेम्परिंग विवाद में घसीटा गया था
हाल के सालों में बॉल टेम्परिंग विवाद एक बड़ा मुद्दा रहा है. इस विवाद में लगभग कई बड़े खिलाड़ियों का नाम आ चूका है, लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिकेट के भगवान कहे जानें वाले सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम के दीवार नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का नाम भी इसमें घसीटा जा चूका है.
नई दिल्ली: क्रिकेट (Cricket) को जेंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन समय-समय पर कुछ खिलाड़ियों की कुछ गंदी आदतों की वजह से यह खेल बदनाम भी हुआ है. हाल के सालों में बॉल टेम्परिंग विवाद एक बड़ा मुद्दा रहा है. इस विवाद में लगभग कई बड़े खिलाड़ियों का नाम आ चूका है, लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिकेट के भगवान कहे जानें वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और भारतीय टीम के दीवार नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम भी इसमें घसीटा जा चूका है. जी हां आपको बता दें कि साल 2001 में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों में घिर चुके हैं.
दरसल दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते समय सचिन तेंदुलकर गेंद की सीम को चमका रहे थे और मैच रेफरी ने उन्हें गेंद से छेड़छाड़ का दोषी करार दे दिया. सचिन पर उस मैच का 75 फीसदी मैच फीस और एक टेस्ट का बैन लगाया गया. हालांकि बाद में सचिन निर्दोष पाए गए और मैच रेफरी को अपना फैसला वापस लेना पड़ा.
सचिन तेंदुलकर के अलावा भारतीय टीम के दीवार राहुल द्रविड़ को भी जिम्बाब्वे दौरे पर बॉल टेंपरिंग विवाद का सामना करना पड़ा था. दरसल साल 2004 में जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम के सदस्य रहे राहुल द्रविड़ के उपर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने फील्डिंग के दौरान गेंद को चमकाने के लिए आधी खाई हुई मीठी गोलियों का प्रयोग किया. जिसके बाद उनके उपर भारी जुर्माना लगा था.
इन खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में टीम के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनिस, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथर्टन जैसे कई बड़े खिलाड़ी भी बॉल टेंपरिंग विवाद में फंस चुके हैं.