IPL 2020 Update: शिखर धवन ने पृथ्वी शॉ को बनाया अपनी 'लैला', देखें मजेदार वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी हैं और कड़ी मेहनत भी कर रही हैं. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी और टीम के साथी युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की एक वीडियो अपलोड की है.

पृथ्वी शॉ और शिखर धवन (Photo Credits: Instagram)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन के लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पहुंच चुकी हैं और कड़ी मेहनत भी कर रही हैं. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी और टीम के साथी युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की एक वीडियो अपलोड की है.

इस वीडियो में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ 'अपुन बोला तू मेरी लैला' गाने पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी लैला कोविड टाइम में पृथ्वी शॉ'. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते युएई (UAE) में कई खिलाड़ी 'बायो सिक्योर बबल' में प्रैक्टिस के अलावा अपना समय बिताने के लिए सोशल मीडिया से जुड़ रहे हैं. वीडियो के अंत में दोनों खिलाड़ी डांस करते हुए भी नजर आए.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: हरभजन सिंह ने ट्वीट कर बताया इस साल क्यों नहीं खेल रहे हैं आईपीएल

बात करें आईपीएल में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में तो शिखर धवन ने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 159 मैच खेलते हुए 158 इनिंग्स में 4579 रन बनाए हैं. आईपीएल में धवन के नाम 37 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 97 रन है.

वहीं बात करें पृथ्वी शॉ के बारे में तो उन्होंने आईपीएल में अबतक 25 मैच खेलते हुए 25 इनिंग्स में 23.9 की स्ट्राइक रेट से 598 रन बनाए हैं. आईपीएल में पृथ्वी शॉ के नाम चार अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 99 रन है.

Share Now

संबंधित खबरें

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Nitish Kumar Reddy New Milestone: कंगारू के खिलाफ नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

Australia vs India 4th Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन नितीश रेड्डी ने टीम इंडिया की बचाई लाज, खेली धमाकेदार शतकीय पारी; यहां देखें तीसरे दिन की पूरी हाइलाइट्स

\