टीम इंडिया के कोच पद को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- अभी नहीं बनना चाहता भारत का कोच
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि वह टीम के मुख्य कोच बनना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल अभी नहीं क्योंकि फिलहाल उनके पास बहुत सारा काम है. बात दें कि सौरव गांगुली मौजूदा समय में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं.
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने शुक्रवार को कहा कि वह टीम के मुख्य कोच बनना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल अभी नहीं क्योंकि फिलहाल उनके पास बहुत सारा काम है. बात दें कि सौरव गांगुली मौजूदा समय में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (Cricket Association of Bengal) के अध्यक्ष हैं.
इसके अलावा आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों में सौरव गांगुली को खेल विशेषज्ञ और कमेंटरी करते हुए भी देखा जाता है. गांगुली दिल्ली कैपिटल की भी टीम से जुड़े हुए हैं. टीम इंडिया का कोच बनने के सवाल पर गांगुली ने कहा, "निश्चित रूप से, मैं कोच बनना चाहता हूं लेकिन फिलहाल इस समय नहीं. एक और फेज निकल जाए फिर मैं आवेदन करूंगा."
यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली ने कहा- विराट को यह बताने का हक है कि वह किसे कोच चाहते हैं
उन्होंने कहा, "फिलहाल, मैं कई कार्यक्रमों से जुड़ा हुआ हूं. आईपीएल, कैब, टीवी कमेंटरी. पहले मैं इन्हें पूरा कर लूं. लेकिन मैं निश्चित रूप से टीम इंडिया बनना चाहूंगा. बशर्ते मैं सेलेक्ट हो जाऊं. मैं इस पद के लिए रुचि रखता हूं लेकिन अभी नहीं."
बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद हेड कोच समेत भारतीय सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो चूका है, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे को देखते हुए पुराने भारतीय सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल 45 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है.