क्रिकेट जगत में अरुण जेटली का नाम सदा अमर रहेगा: रजत शर्मा

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने गुरुवार को दिवंगत अरुण जेटली के सम्मान समारोह में कहा कि फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का बदला हुआ नाम डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री जेटली को क्रिकेट जगत में अमर कर देगा. डीडीसीए ने कोटला स्टेडियम का नाम बदल कर अरुण जेटली स्टेडियम करने का फैसला किया है.

क्रिकेट जगत में अरुण जेटली का नाम सदा अमर रहेगा: रजत शर्मा
रजत शर्मा (Image Credit: Facebook/Rajat Sharma)

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने गुरुवार को दिवंगत अरुण जेटली के सम्मान समारोह में कहा कि फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का बदला हुआ नाम डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री जेटली को क्रिकेट जगत में अमर कर देगा. डीडीसीए ने कोटला स्टेडियम का नाम बदल कर अरुण जेटली स्टेडियम करने का फैसला किया है. डीडीसीए द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर के अलावा कई राजनेता उपस्थित रहे. साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और प्रशासकों की समिति (सीओए) ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम के सभी सदस्य भी इस समारोह में मौजूद रहे. इनके अलावा कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की जिसमें कपिल देव, अजय जडेजा, अतुल वासन के नाम शामिल हैं. इस दौरान जेटली का परिवार भी उपस्थित रहा. इस मौके पर डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, "जेटली के लिए क्रिकेट एक जुनून था. उन्हें खेल की अच्छी खासी जानकारी थी. वह 13 साल डीडीसीए के अध्यक्ष रहे. दिल्ली के सभी क्रिकेटर जेटली जी को बड़े आदर से याद करते हैं क्योंकि जेटली ने सभी को बड़ा खिलाड़ी बनाने में मदद की. जेटली की यादों को सहजने के लिए और उन्हें अमर बनाने के लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता." यह भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, देखें तस्वीरें

डीडीसीए अध्यक्ष ने अपने संबोधन में दिल्ली में दो क्रिकेट अकादमियां और एक ऑल वेदर पिच बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा, "डीडीसीए ने दो अकादमियां बनाने का फैसला किया है. इसके लिए डीडीए ने जमीन दी है. इनके माध्यम से हम गरीब बच्चों को कोचिंग देंगे. हम कोशिश करेंगे कि जिन लोगों के पास पैसा नहीं हैं, हम उनकी मदद कर सकें और उन्हें मुफ्त में ट्रेनिंग मिले. हमारी कोशिश दिल्ली से अगले विराट, सहवाग, कपिल बनाने की है."

शर्मा ने साथ ही कहा कि डीडीसीए ने अपने खिलाड़ियों को मेडिकल इंश्योरेंस मुहैया कराने का फैसला किया है. रजत ने कहा, "पूर्व खिलाड़ियों के इलाज के लिए डीडीसीए पांच लाख रुपये तक मदद मुहैया कराएगा. साथ ही डीडीसीए ने खिलाड़ियों का अलाउंस दोगुना करने का फैसला किया है."


संबंधित खबरें

DC vs KKR TATA IPL 2025 Scorecard: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया, सुनील नारायण ने झटके 3 विकेट, यहां देखें आईपीएल मैच का स्कोरकार्ड

DC vs KKR TATA IPL 2025 Scorecard: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 205 रनों क विशाल लक्ष्य, स्टार्क ने झटके 3 विकेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs KKR TATA IPL 2025 Scorecard: दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का स्कोरकार्ड Live

DC vs KKR TATA IPL 2025 Live Toss & Scorecard: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, कोलकाता नाईट राइडर्स को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\