मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 59वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की भिड़त है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज शाम 7.30 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला कड़ी टक्कर का होना वाला है. दिल्ली अब 8वें स्थान पर है और यह गेम उनके लिए जीतने और प्रतियोगिता में बने रहने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. प्लेऑफ (Playoff) की रेस में बने रहने के लिए पंजाब किंग्स को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के इस घरेलू मैदान को इस बार 7 मैचों की मेजबानी मिली है. इनमें से 5 मैच खेले जा चुके हैं. अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्ले और गेंद के बीच बराबरी की प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है. DC vs PBKS, IPL 2023 Match 59 Stats And Record Preview: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
इस मैदान पर स्पिनर और पेसर दोनों के लिए समान अवसर होते हैं. यहां स्पिनरों का औसत 29.2 है और जबकि तेज गेंदबाजों का औसत 30.0 का है. इस मैदान की बाउंड्री छोटी होने से बल्लेबाजों को अतिरिक्त लाभ मिलता है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली अधिकांश टीमें पहले गेंदबाजी कर स्कोर का पीछा करना पसंद करती हैं.
इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 82 मुकाबले खेले जा चुके हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 35 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 46 मैच जीते हैं. इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर दिल्ली कैपिटल्स (231/4) ने साल 2011 में पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था. न्यूनतम स्कोर दिल्ली कैपिटल्स (83 रन) साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था. यहां सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल और ऋषभ पंत (128-128) खेल चुके हैं. यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी लसिथ मलिंग (5/13) ने की थी.
इस स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. डेविड वार्नर ने यहां 31 मैचों में 32.77 की औसत और 123.08 की स्ट्राइक रेट से 885 रन बनाए हैं. डेविड वार्नर ने यहां 7अर्धशतकीय पारी खेली हैं और एक शतक भी जड़ा हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने यहां 7 मैचों में 7.75 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं. यहां भुवनेश्वर कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 विकेट का रहा है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, रिली रूसो, अक्षर पटेल, अमान हाकिम खान, ललित यादव, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा.
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंग्स्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, सैम करन, कागिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह.













QuickLY