DC vs MI 51st IPL Match 2020: दुबई में Kieron Pollard ने जीता टॉस, दिल्ली कैपिटल्स को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के एक अहम मुकाबले में शनिवार यानि आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
DC vs MI 51st IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के एक अहम मुकाबले में शनिवार यानि आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जा रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि दोपहर 3.30 बजे से किया जाएगा.
बता दें कि मुंबई की टीम आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चूकी है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अभी अपनी जगह पुख्ता करनी है. मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस जहां अपने 12 मुकाबलों के बाद आठ जीत और चार हार के बाद 16 (+1.186) अंक लेकर अंकतालिका में टॉप पर स्थित है, वहीं दिल्ली की टीम अपने 12 मुकाबलों में सात जीत और पांच हार के बाद 14 (+0. 030) अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर स्थित है.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: यहां पढ़ें आईपीएल 2020 में किन 10 खिलाड़ियों ने फेके हैं सर्वाधिक डॉट बॉल
आईपीएल 2020 में 50 मुकाबलों के बाद मुंबई को छोड़कर अब भी तीन टीमों का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना बाकी है. फिलहाल इस रेस में चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़कर अन्य सभी टीमें शामिल हैं.
टीमें इस प्रकार हैं:
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायेर, मार्कस स्टोयनिस, हर्षल पटेल, प्रवीण दूबे, कगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन और एनरिक नॉर्खिया.
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रूणाल पांड्या, कीरन पोलार्ड (कप्तान), जयंत यादव, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.