DC vs CSK, IPL 2023 Match 67: आज होगा दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें अरुण जेटली स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़े
इस स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. डेविड वार्नर ने यहां 31 मैचों में 32.77 की औसत और 123.08 की स्ट्राइक रेट से 885 रन बनाए हैं. डेविड वार्नर ने यहां 7अर्धशतकीय पारी खेली हैं और एक शतक भी जड़ा हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने यहां 7 मैचों में 7.75 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं. यहां भुवनेश्वर कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 विकेट का रहा है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 67वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच दिल्ली (Delhi) के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम ( Arun Jaitley Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला दूसरा मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक जहां चेन्नई सुपर किंग्स शानदार लय में दिखाई दी है, वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को खराब फॉर्म का सामना करना पड़ा है.
हेड टू हेड आंकड़ें
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 28 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 18 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी हैं. 10 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों के बीच इस सीजन यह दूसरा मुकाबला है. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से जीत मिली थी. DC vs CSK, IPL 2023 Match 67 Stats And Record Preview: दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के इस घरेलू मैदान को इस बार 7 मैचों की मेजबानी मिली है. इनमें से 6 मैच खेले जा चुके हैं. अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्ले और गेंद के बीच बराबरी की प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है.
इस मैदान पर स्पिनर और पेसर दोनों के लिए समान अवसर होते हैं. यहां स्पिनरों का औसत 29.2 है और जबकि तेज गेंदबाजों का औसत 30.0 का है. इस मैदान की बाउंड्री छोटी होने से बल्लेबाजों को अतिरिक्त लाभ मिलता है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली अधिकांश टीमें पहले गेंदबाजी कर स्कोर का पीछा करना पसंद करती हैं.
इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 83 मुकाबले खेले जा चुके हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 35 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 47 मैच जीते हैं. इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर दिल्ली कैपिटल्स (231/4) ने साल 2011 में पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था. न्यूनतम स्कोर दिल्ली कैपिटल्स (83 रन) साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था. यहां सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल और ऋषभ पंत (128-128) खेल चुके हैं. यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी लसिथ मलिंग (5/13) ने की थी.
इस स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. डेविड वार्नर ने यहां 31 मैचों में 32.77 की औसत और 123.08 की स्ट्राइक रेट से 885 रन बनाए हैं. डेविड वार्नर ने यहां 7अर्धशतकीय पारी खेली हैं और एक शतक भी जड़ा हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने यहां 7 मैचों में 7.75 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं. यहां भुवनेश्वर कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 विकेट का रहा है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रेली रोसौव, सरफराज खान, यश ढुल, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, इशांत शर्मा, खलील अहमद.
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना.