डेविड वॉर्नर ने रविंद्र जडेजा की तरह बल्ले से दिखाई तलवार बाजी, जानें कैसा रहा जडेजा का रिएक्शन
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बुधवार यानि आज इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में वह भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की तरह बल्ले से तलवार बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बुधवार यानि आज इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में वह भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तरह बल्ले से तलवार बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अपलोड करते हुए डेविड वॉर्नर ने फैन्स से यह भी कमेंट करने के लिए कहा है कि वो जडेजा की तरह बल्ले से 'तलवारबाजी' वाले जश्न की नकल कर पाएं हैं या नहीं? ऐसे में वॉर्नर के इस वीडियो पर भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी रिएक्शन देते हुए लिखा, 'आपने लगभग कर ही दिया डेविड.
बता दें कि देश में इस बार आईपीएल (IPL) की शुरुआत 29 मार्च से होने वाला था, हालांकि पुरे विश्व में महामारी के रूप में फैल चुके कोरोना वायरस की वजह से यह अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सका. आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपनी कमान एक बार फिर डेविड वॉर्नर के हाथों में सौपी है.
गौरतलब हो कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने वॉर्नर की अगुवाई में साल 2016 का आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. वही साल 2018 में वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग के आरोप में बैन कर दिया गया था जिसके कारण वो आईपीएल से भी दूर हो गए थे. वॉर्नर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने संभाली थी.