IPL 2023: डेविड वार्नर ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के संघर्ष पर कही बड़ी बात, जानें क्या कहां?
वार्नर ने कहा, "पहले दो अंक हासिल कर काफी अच्छा लग रहा है. हमारे गेंदबाजों ने जिस तरीक़े से गेंदबाजी की वह तारीफ योग्य हैं. हम उनसे पावरप्ले में विकेट चाह रहे थे और उन्होंने वह करके दिया. हालांकि हमने एक फिर से गुच्छों में विकेट गंवाए. हमने आज के मैच में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया."
दिल्ली कैपिटल्स के भारतीय बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ, सरफराज खान और यश धुल को आईपीएल 2023 में तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ रहा है और उनके कप्तान डेविड वार्नर का कहना है कि युवा भारतीय बल्लेबाजों को उच्च स्तरीय गेंदबाजों के खिलाफ रन स्कोर करने के तरीके ढूंढने होंगे. यह भी पढ़ें: केकेआर कप्तान नितीश राणा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार की ली जिम्मेदारी, जानें क्या कहां?
गुरूवार को सरफराज और यश धुल अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले. वे पिछले मैचों में बल्ले से संघर्ष करते नजर आये थे और तेज गेंदबाजी के खिलाफ उनकी कमजोरी सामने आयी थी. शॉ को दूसरी तरफ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया गया लेकिन वह 13 रन बनाने के बाद लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंद को स्टंप्स पर खेल गए.
वार्नर ने मैच के बाद कहा, "हमने इस पर ज्यादा चर्चा नहीं की है. आपको अपने कौशल पर भरोसा करना होगा। और मैं खिलाड़ियों को नहीं बता सकता कि उन्हें कैसे बल्लेबाजी करनी है. आपको यह खुद देखना होगा। यदि आपको 150 किमी प्रति घंटे की ऱफ्तार की गेंदबाजी का सामना करना हो तो आपके पास स्कोर करने की तकनीक और तरीका होना चाहिए."
सत्र की पहली जीत हासिल करने के लिए कोलकाता के खिलाफ 128 के लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्नर ने अपना पुराना रौद्र रूप दिखाया और पॉवरप्ले में 25 गेंदों में 45 रन ठोक डाले. वह 41 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए. जिसके बाद अक्षर पटेल ने दिल्ली को चार गेंद शेष रहते जीत की मंजिल पर पहुंचाया.
वार्नर ने कहा, "पहले दो अंक हासिल कर काफी अच्छा लग रहा है. हमारे गेंदबाजों ने जिस तरीक़े से गेंदबाजी की वह तारीफ योग्य हैं. हम उनसे पावरप्ले में विकेट चाह रहे थे और उन्होंने वह करके दिया. हालांकि हमने एक फिर से गुच्छों में विकेट गंवाए. हमने आज के मैच में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया."