ICC World Cup 2019: डेविड वार्नर ने विश्व कप में मिली दूसरी पारी पर जताया आभार, कहा- खेलने का मौका मिलने पर 'बेहद आभारी' महसूस करता हूं

विश्व कप में अपनी शानदार फार्म जारी रखने वाले डेविड वार्नर (David Warner) ने कहा कि आस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से फिर से खेलने का मौका मिलने पर वह ‘बेहद आभारी’ महसूस करते हैं.

डेविड वार्नर (Photo Credit- Twitter )

नाटिंघम : विश्व कप में अपनी शानदार फार्म जारी रखने वाले डेविड वार्नर (David Warner) ने कहा कि आस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से फिर से खेलने का मौका मिलने पर वह ‘बेहद आभारी’ महसूस करते हैं. वार्नर और उनके साथी स्टीवन स्मिथ (Steve Smith) ने दक्षिण में एक साल पहले गेंद से छेड़छाड़ मामले के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में वापसी की है.

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को दस रन के निजी योग पर जीवनदान मिलने के बाद 166 रन की पारी खेली. यह वर्तमान विश्व कप में उनका दूसरा शतक है. आस्ट्रेलिया ने यह मैच 48 रन से जीता. वार्नर के नाम पर अब टूर्नामेंट में सर्वाधिक 447 रन दर्ज हैं. वार्नर ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं काफी तरोताजा महसूस कर रहा हूं. मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया.

यह भी पढ़ें : AUS vs BAN, CWC 2019: शानदार शतकीय पारी के लिए डेविड वार्नर को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड

खेल से ध्यान हटाकर छोटी छोटी चीजों पर ध्यान दिया. मैंने अपने परिवार के साथ समय बिताया और उसका भरपूर आनंद लिया. ’’ वार्नर ने वनडे में 16वां शतक जमाकर पूर्व आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी की. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आस्ट्रेलिया की तरफ से फिर से खेलने का मौका मिलने पर बेहद आभारी हूं. इसके साथ ही मैं कहूंगा कि एडम गिलक्रिस्ट लाजवाब था. वह शीर्ष क्रम में मुझसे अधिक आक्रामक था. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह क्रीज पर उतरकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से जुड़ा है. ’’

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs India, Boxing Day Test: मेलबर्न में टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Australia vs India, 4th Test Stats And Record Preview: चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी टीम इंडिया, मेलबर्न टेस्ट में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

\