डेविड वार्नर ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो
लगभग पूरे विश्व में फैल चुके कोरोना महामारी से पूरी दुनिया परेशान है. इसी बीच लगभग पुरे देश में खेल की हर गतिविधियां रुकी हुई हैं. इस दौरान कई खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात अपने फैंस के सामने रख रहे हैं. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एक बार फिर अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है.
नई दिल्ली: लगभग पूरे विश्व में फैल चुके कोरोना महामारी से पूरी दुनिया परेशान है. इसी बीच लगभग पुरे देश में खेल की हर गतिविधियां रुकी हुई हैं. इस दौरान कई खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात अपने फैंस के सामने रख रहे हैं. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने एक बार फिर अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपलोड किया है. इस वीडियो में वह उनकी पत्नीं और छोटी बेटी किसी म्यूजिक पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले भी डेविड वॉर्नर ने अपने परिवार के साथ कुछ वीडियो बनाए थे. ऐसे ही एक वीडियो में वॉर्नर फैमिली कुछ सामान जैसे झाड़ू, ट्रे, बर्तन का इस्तेमाल म्यूजिकल इंस्ट्रयूमेंट की तरह करती हुई नजर आई थी. इस वीडियो में ऐसा लग रहा था मानो वॉर्नर फैमिली कोई कॉन्सर्ट करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो में डेविड वॉर्नर, उनकी पत्नी कैंडिस और तीनों बेटियां शामिल थीं.
यह भी पढ़ें- Coronavirus: केरल के गांव ने किया डेविड वार्नर का अनुसरण, मुंडवाया सिर
इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में वह अपनी छोटी बेटी के साथ खेलते हुए नजर आए थे. वीडियो में वह कुर्सी पर बैठी हुई अपनी छोटी बेटी के कुर्सी को आगे पीछे करके म्यूजिक बना रहे थे.
बता दें कि वार्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अबतक 84 टेस्ट मैच खेलते हुए 155 इनिंग्स में 7244 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने देश के लिए 123 वनडे मैच खेलते हुए 121 इनिंग्स में 5267 और 79 T20 मैच खेलते हुए 79 इनिंग्स में 2207 रन बनाए हैं.