Dasun Shanaka Praised Mohammed Siraj: श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ, कहा- उन्होंने शानदार गेंदबाजी की
Dasun Shanaka Praised Mohammed Siraj (Photo Credit: X)

कोलंबो, 17 सितंबर: श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने 6-21 के खतरनाक स्पेल के लिए भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की सराहना की. एशिया कप 2023 के फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऐसा प्रदर्शन किया कि दुनिया देखती रह गई. खराब मौसम के कारण जिस फाइनल मैच के 100 ओवर को पूरा कराने के लिए रिजर्व डे रखा गया था, उसे टीम इंडिया ने महज 20-22 ओवर में समेट दिया. यह भी पढ़ें: Video- Team India Arrived At Mumbai's Kalina Airport: एशिया कप 2023 का फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पहुंची, देखें वीडियो

कोलंबो में टीम इंडिया ने श्रीलंका को महज 15.2 ओवर में 50 रनों पर ढेर कर दिया. श्रीलंका की कमर मोहम्मद सिराज ने तोड़ी जिन्होंने महज 21 रन देकर 6 विकेट लिए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल किया.

फिर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईशान किशन और शुभमन गिल ने महज 6.1 ओवर में भारत की जीत की कहानी लिख दी. इसके साथ ही भारत ने एशिया कप पर आठवीं बार अपना कब्जा जमाया.

मोहम्मद सिराज का करिश्माई प्रदर्शन देखकर मैच के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा, "यह सिराज की ओर से गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन था, जिस तरह से उन्होंने मैच का रुख किया, उसका श्रेय उन्हें जाता है. मैंने सोचा था कि यह बल्लेबाजों के लिए एक अच्छी पिच होगी, लेकिन बादल छाए रहने की स्थिति ने इसमें भूमिका निभाई और यह एक हमारे लिए कठिन दिन था."