पाकिस्तान क्रिकेट टीम में दानिश कनेरिया के साथ होता था भेदभाव, इस खिलाड़ी को बताया जिम्मेदार
दानिश कनेरिया और शाहिद अफरीदी (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के उपर टीम में उनके खिलाफ साजिश रचने और भेदभाव करने का आरोप लगाया है. कनेरिया ने कहा शाहिद अफरीदी उनके खिलाफ टीम में साजिश रचते थे और जानबूझकर उन्हें टीम से बाहर रखते थे. इसके अलावा कनेरिया ने अपने मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि इस समय वह काफी मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं और वह चाहते हैं कि उनके टीममेट उनका समर्थन करें.

दानिश कनेरिया ने उदाहरण के तौर पर कहा जैसे वसीम खान मोहम्मद आमिर के लिए सबसे लड़ सकते हैं तो मेरे लिए क्यों नहीं? मैं मानता हूं कि मुझसे गलती हुई है, लेकिन कानून तो सबके लिए समान होना चाहिए. अलग खिलाड़ियों के लिए अलग कानून तो नहीं होना चाहिए. कनेरिया ने ये भी कहा कि उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई जॉब नहीं है.

यह भी पढ़ें- शोएब अख्तर ने कहा- दानिश कनेरिया से जुड़े मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया

बता दें दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 61 टेस्ट मैच खेलते हुए 112 इनिंग्स में 261 सफलता प्राप्त की है. कनेरिया ने इस दौरान आठ बार चार विकेट और 15 बार पांच विकेट लिए. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 77 रन खर्च कर सात विकेट है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए 18 वनडे मैच खेलते हुए 18 इनिंग्स में 15 सफलता प्राप्त की है. वनडे में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन खर्च कर तीन विकेट है.