CSK vs SRH, IPL 2024 46th Match: आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: Twitter)

CSK vs SRH, IPL 2024 46th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के होमग्राउंड के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत पिछले दो मैचों में कम होती दिखी है. सीएसके (CSK) के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है. CSK vs SRH Dream11 Team Prediction: IPL 2024 में आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स 5वें पायदान पर मौजूद हैं. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक कुल आठ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सीएसके ने 4 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अबतक कुल आठ मुकाबले खेले हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 5 मैचों में जीत दर्ज की है और 3 में शिकस्त का सामना किया है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड-टू-हेड

आईपीएल इतिहास में अबतक चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने14 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने महज 6 मैच ही अपने नाम किए हैं. इस सीजन की पहली भिड़ंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 1 ही मैच खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.

चेन्नई सुपर किंग्स से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की मौजूदा टीम से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एमएस धोनी ने 23 मैचों में लगभग 49 की औसत और 144.67 की स्ट्राइक रेट से 489 रन बनाए हैं. एमएस धोनी के बाद इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर अजिंक्य रहाणे हैं. अजिंक्य रहाणे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 मैच की 19 पारियों में 20.06 की औसत और 106.83 की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 विकेट चटकाए हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद की मौजूदा टीम से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 119.63 की स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए बनाए हैं. मयंक अग्रवाल के अलावा राहुल त्रिपाठी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 11 मैचों में 143.75 की स्ट्राइक रेट से 253 रन बनाए हैं, जिसमें 81 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है. गेंदबाजी में स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6.75 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट अपने नाम किए हैं.

एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घरेलू मैदान पर 48 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 19 में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है. इनके अलावा 1 मैच टाई भी रहा है. इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद 9 मैच खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को महज 1 मैच में जीत मिली है, जबकि 7 मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त का सामना करना पड़ा हैं. वहीं, एक मैच टाई रहा है. इस मैदान पर अबतक कुल 80 आईपीएल मैचों की मेजबानी हुई है, इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 मुकाबले जीते हैं.