CSK vs SRH 14th IPL Match 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का 13वां मुकाबला शुक्रवार यानि आज साल 2019 की उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: File Photo)

CSK vs SRH 14th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) का 14वां मुकाबला शुक्रवार यानि आज साल 2019 की उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि 7.30 बजे से किया जाएगा.

बात करें आईपीएल 2020 (IPL 2020) में इन दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो दोनों ही टीमों को अबतक क्रमशः एक-एक जीत और दो-दो हार मिली है. अंकतालिका में जहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2 (-0.228) अंकों के साथ सातवें पायदान पर स्थित है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2 (-0.840) अंकों के साथ आठवें पायदान पर काबिज है.

यह भी पढ़ें- यहां पढ़ें IPL 2020 में अबतक किन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सर्वाधिक छक्के-चौके

धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से जीत मिली थी. उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को अपने अगले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस सीजन के पहले और दुसरे मुकाबले में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके पश्चात् टीम को अपने तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 रन की रोमांचक जीत मिली.

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव.

यह भी पढ़ें- KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: Rohit Sharma का आईपीएल में धमाल, 5 हजार रन बनाने वाले बनें तीसरे खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन.

Share Now

\