CSK vs KKR, IPL 2023 Match 61: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

CSK vs KKR: आईपीएल के 16वें सीजन का 61वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 60वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई (Chennai) के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के बीच इस सीज़न की दूसरा भिंड़त होगी. पहले मैच में चेन्नई ने जीत हासिल की थी. दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा.

हेड टू हेड

आईपीएल इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें 27 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 मुकाबले जीते हैं. वहीं, केकेआर नाइट राइडर्स ने महज 9 जीत अपने नाम की हैं. वहीं दोनों के बीच आज का मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां दोनों टीमें 9 बार भिड़ चुकी हैं, इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 और कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 2 जीत दर्ज की हैं. Mother’s Day 2023: हार्दिक पांड्या ने मदर्स डे पर मां नलिनी पांड्या, भाभी पंखुड़ी शर्मा और पत्नी नतासा स्टेनकोविक को दी बधाई, देखें Tweet

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल कोलकाता टीम के विस्फोटक बल्लेबाज है. आंद्रे रसेल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं अभी तक इस टूर्नामेंट में 218 रन बना चुके हैं और 7 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी आंद्रे रसेल का बल्ला चला तो गेंदबाजों को बचाना मुश्किल हो जाएगा.

नितीश राणा

कोलकाता टीम के कप्तान नितीश राणा अभी तक इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए 348 रन बना चुके हैं और 3 विकेट लिए हैं. इस करो या मरो मुकाबले में कोलकाता टीम को नितीश राणा से बड़े स्कोर की दरकार है.

वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता टीम के तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती हैं. इस टूर्नामेंट में वरुण चक्रवर्ती अपनी टीम के लिए 14 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी वरुण चक्रवर्ती से टीम को काफी उम्मीदें होंगी.

रुतुराज गायकवाड़

रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सलामी बल्लेबाज है अभी तक 11 पारियों में 408 रन बना चुके हैं. रुतुराज गायकवाड़ ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक लगाए हैं. इस मैच में भी रुतुराज गायकवाड़ बड़ा स्कोर कर सकते हैं.

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के अनुभवी ऑफ स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर है. रवींद्र जडेजा ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 16 विकेट ले चुके हैं और 113 रन बनाए हैं. इस मैच में भी रवींद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

डेवोन कॉनवे

चेन्नई सुपर किंग्स के टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे है. डेवोन कॉनवे ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 11 पारियों में 468 रन बना चुके हैं. इस सीजन में अभी तक डेवोन कॉनवे ने 5 मुकाबलों में अर्धशतक लगाए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना.

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.

Share Now

\