![CSK vs GT, IPL 2024 7th Match Head To Head: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड आकंड़े CSK vs GT, IPL 2024 7th Match Head To Head: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड आकंड़े](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/03/CSK-vs-GT-380x214.jpg)
IPL 2024, CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन सातवां मुकाबला आज यानी 26 मार्च को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. इस दौरान दो नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की नेतृत्व क्षमता की भी परीक्षा होगी. यह मुकाबला शाम 7:30 से खेला जाएगा.
शुभमन गिल की टीम सीएसके से पिछले आईपीएल फाइनल का बदला लेने की भरपूर कोशिश करेगी. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है. लिहाजा, दोनों टीमों की नजर सीजन की दूसरी जीत पर होगी. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया था. वहीं, शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रनों से शिकस्त दी थी. CSK vs GT 7th Match IPL 2024 Live Streaming: आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की बीच टक्कर, जीत की लय को कायम रखना चाहेगी दोनों टीमें, यहां जानें कब- कहाँ और कैसे देखें लाइव मैच
आज के मुकाबले में टॉस के बाद ही तय होगा कि सीएसके की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो उम्मीद है कि शिवम दुबे पहली प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाएंगे, वहीं मुस्तफिजुर रहमान को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दूसरी पारी में लाया जा सकता हैं. वहीं अगर सीएसके की टीम प्पहले गेंदबाजी करती हैं तो इसके उलट होने की संभावना है.
बता दें कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस अगर पहले बल्लेबाजी करती हैं तो साई सुदर्शन टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं. वहीं बाद में गेंदबाजी के समय मोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया जा सकता है. वहीं अगर जीटी पहले गेंदबाजी करने आती हैं तो मोहित शर्मा पहले प्लेइंग इलेवन में होंगे, लेकिन बाद में साई सुदर्शन को जगह दी जा सकती है.
हेड टू हेड आकंड़े
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना अबतक कुल 5 बार हुआ है. इस दौरान गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी रहा है. दरअसल, गुजरात टाइटंस ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ महज 2 ही जीत आ पाई है. हालांकि, आईपीएल के पिछले सीजन के फाइनल में भी दोनों टीमों के आमना-सामना हुआ था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में जाहिर तौर पर ये मुकबला काफी रोमांचक होने वाला है.
कूल मैच: 5 मुकबले
चेन्नई सुपर: 2 जीत
गुजरात टाइटंस: 3 जीत
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महीशा तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्ला उमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, आर साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा.