MS Dhoni Autograph On Fan’s BMW: सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने फैन की बीएमडब्ल्यू कार पर दिया ऑटोग्राफ, देखें वायरल वीडियो

MS Dhoni Autograph On Fan’s BMW: एमएस धोनी ने एक फैन की बीएमडब्ल्यू कार पर ऑटोग्राफ देकर उसका दिन बना दिया. एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कि सीएसके के कप्तान कार में प्रवेश कर प्रशंसक से मार्कर लेकर है. फैन के इच्छा अनुसार बताए गए हिस्सा पर ऑटोग्राफ देते है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का ऑटोग्राफ मिलने के बाद प्रशंसक काफी प्रसन्न दिखे. सीएसके के कप्तान आईपीएल 2024 के लिए तैयारी कर दिए है. शायद ये उनका आखिरी आईपीएल होगा.

विडियो देखें: