CSG vs TGC TNPL 2025 Live Streaming: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आज खेला जाएगा चेपॉक सुपर गिलीज़ बनाम त्रिची ग्रैंड चोलाज़ मुकाबला, यहां जानें कैसे उठाएं लाइव मैच का लुफ्त

चेपॉक सुपर गिलीज़ और त्रिची ग्रैंड चोलाज़ के बीच TNPL 2025 का 21वां मुकाबला आज, 23 जून को तिरुनेलवेली के इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड में शाम 7:15 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला CSG के लिए नॉकआउट की ओर एक और मजबूत कदम साबित हो सकता है, क्योंकि टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है.

Photo Credits: @TNPL-X (formerly Twitter)

TNPL 2025: चेपॉक सुपर गिलीज़ (Chepauk Super Gillies) और त्रिची ग्रैंड चोलाज़ (Trichy Grand Cholas) के बीच तमिल नाडू प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 का 21वां मुकाबला सोमवार, 23 जून को यानी आज  तिरुनेल्वेली स्थित इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड में शाम 7:15 बजे IST से शुरू होगा, जिसमें टेबल टॉपर CSG नॉकआउट की तैयारियों को और मजबूत करने उतरेगी. बिना किसी हार के पेल में चल रही सुपर गिलीज़ अपनी अविजित लय को बरकरार रखना चाहेंगी, जबकि ट्रिची ग्रैंड चोलाज़ एकमात्र जीत के बाद फिर से टॉप‑4 की दौड़ में वापसी के लिए मुकाबले में 200 से अधिक रनों का लक्ष्य लेकर उतरेंगी. दैनिक रूप से सुधारते पिच और शाम में रोशनी के तहत गेंदबाज़ों को पहले बल्लेबाज़ी की चुनौती देखते हुए, टॉस जीतने वाली टीम फील्डिंग का विकल्प चुन सकती है, क्योंकि दूसरी पारी में बैटिंग की राह थोड़ी आसान हो जाती है. यह भी पढ़े: FIFA Club World Cup 2025: अल ऐन पर शानदार जीत के साथ नॉकआउट में पहुंची मैनचेस्टर सिटी, खिताब की ओर बढ़ाया एक और कदम

चेपॉक सुपर गिलीज़ बनाम त्रिची ग्रैंड चोलाज़

चेपॉक सुपर गिलीज़ बनाम त्रिची ग्रैंड चोलाज़ का मैच कब और कहा खेला जाएगा? 

चेपॉक सुपर गिलीज़ बनाम त्रिची ग्रैंड चोलाज़ का मैच आज यानी 23 जून को खेला जाएगा. यह मैच  इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, तिरुनेलवेली में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से खेला जाएगा.

चेपॉक सुपर गिलीज़ बनाम त्रिची ग्रैंड चोलाज़ के मैच का लाइव प्रसारण कहा देख सकते है? 

चेपॉक सुपर गिलीज़ बनाम त्रिची ग्रैंड चोलाज़ के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल और fancode App पर देखें सकते है. जहां फैंस मैच का लुफ्त स्मार्ट टीवी, टैब, मोबाइल फ़ोन और स्मार्ट डिवाइस पर आराम से उठा सकते है.

Share Now

\