Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर संकट बरक़रार, PCB ने ICC से भारत के पाकिस्तान नहीं जानें की फैसले पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग

सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर असमर्थता जताई गई थी. इस पत्र के जवाब में अब PCB ने आईसीसी से आधिकारिक रूप से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है.

भारत बनाम पाकिस्तान

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2025 में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले सप्ताह आईसीसी को एक पत्र भेजा था, जिसमें सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर असमर्थता जताई गई थी. इस पत्र के जवाब में अब PCB ने आईसीसी से आधिकारिक रूप से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर लगा सवालिया निशान, टीम इंडिया ने पड़ोसी देश जाने से किया इनकार

PCB का कड़ा रुख

PCB के एक प्रवक्ता ने क्रिकबज को बताया, "PCB ने पिछले हफ्ते आए आईसीसी के पत्र का जवाब देते हुए बीसीसीआई के पाकिस्तान न आने के फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा है." PCB ने यह भी रेखांकित किया कि हाल के वर्षों में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया है, जिनमें से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों ने एक से अधिक बार पाकिस्तान का दौरा किया है. PCB ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि अगर इन देशों ने बिना किसी परेशानी के पाकिस्तान में खेला है, तो भारत के लिए सुरक्षा चिंताओं का आधार क्या है.

चैंपियंस ट्रॉफी पर मंडराता संकट

BCCI के इस आधिकारिक रुख के बाद, चैंपियंस ट्रॉफी एक संकट में फंस गई है. अब आईसीसी विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है, जिनमें से एक संभावित विकल्प टूर्नामेंट को पाकिस्तान से हटाकर किसी अन्य स्थान पर कराना भी हो सकता है. वहीं, PCB ने इस मामले पर अपनी सरकार से भी मार्गदर्शन मांगा है कि यदि भारत पाकिस्तान नहीं आता है तो उनकी क्या रणनीति होनी चाहिए.

कूटनीतिक तकरार में बदलता क्रिकेट का खेल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर जारी यह विवाद अब केवल खेल का मामला नहीं रह गया है, बल्कि इसके कूटनीतिक पहलू भी सामने आ रहे हैं. क्रिकेट फैंस के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का महत्व बहुत बड़ा है, और वे उम्मीद कर रहे हैं कि इस मामले का जल्द समाधान निकले. वहीं, यह देखना दिलचस्प होगा कि ICC इस मामले में क्या कदम उठाती है, और क्या चैंपियंस ट्रॉफी अपनी मूल योजना के अनुसार पाकिस्तान में ही होगी या फिर यह किसी और स्थान पर आयोजित की जाएगी.

Share Now

\