क्रिकेट आयरलैंड ने Paul Stirling और Kim Garth को दिया खास अवॉर्ड, स्टर्लिंग बनें दशक और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी
पॉल स्टर्लिंग और किम गार्थ (Photo Credits: Twitter/ICC)

डबलिन, 28 फरवरी: क्रिकेट आयरलैंड (Cricket Ireland) ने बीते कुछ सालों में एवं पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की है. इसमें मेंस टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को 'वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी' और 'दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी' के रूप में चुना गया है. इसके अलावा महिला टीम की खिलाड़ी किम गार्थ (Kim Garth) को 'दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी' के रूप में पुरस्कृत किया गया है.

बता दें कि पॉल स्टर्लिंग ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए अबतक तीन टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए छह पारियों में 17.3 की एवरेज से 104 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में स्टर्लिंग का स्ट्राइक रेट 58.8 का है. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 125 वनडे मैच खेलते हुए 122 पारियों में 39.5 की एवरेज से 4697 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 12 शतक और 24 अर्धशतक दर्ज है. स्टर्लिंग का  इस प्रारूप में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 177 रन है.

यह भी पढ़ें- ये है दुनिया का इकलौता क्रिकेटर, जिसे दी गई थी फांसी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

इसके अलावा उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए 78 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 77 पारियों में 29.9 की एवरेज से 2124 रन बनाए हैं. वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने वनडे प्रारूप में 43 और T20 क्रिकेट में 17 विकेट चटकाए हैं.

बात करें महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी किम गार्थ के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए अबतक 34 वनडे मैच खेलते हुए 30 पारियों में 17.9 की एवरेज से 448 रन बनाए हैं. इसके अलावा T20 क्रिकेट में 51 मैच खेलते हुए 46 पारियों में 23.1 की एवरेज से 762 रन बनाए हैं. वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने वनडे में 23 और T20 प्रारूप में 42 विकेट चटकाए हैं.