नई दिल्ली, 7 सितंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले कम नहीं हो रहे हैं. दूसरी तरफ क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि आईपीएल (IPL 2020) शुरू होने जा रहा है.लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को दो झटके लग चुके हैं. पहले सुरेश रैना (Suresh Raina) का आईपीएल में न शामिल होना तो दूसरा हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का लीग से नाम हटा लेना. इसी बीच देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हरभजन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. हरभजन ने कहा कि आपदा की ओर बढ़ रहे हैं.
हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपदा की ओर बढ़ रहे हैं, भगवान ही बचाए. उन्हें ट्वीट में केंद्रीय स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोरोना को लेकर जारी आंकड़ों का जानकारी है. जिसके अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90,802 नए मामले सामने आए और 1,016 मौतें हुईं. यह भी पढ़ें-IPL 2020 Update: हरभजन सिंह ने ट्वीट कर बताया इस साल क्यों नहीं खेल रहे हैं आईपीएल
हरभजन सिंह का ट्वीट-
Heading towards disaster..only God can help. https://t.co/8sLptCnjf6
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 7, 2020
वहीं देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 42 लाख 5 हजार 614 पहुंच गई है. देश में मौजूदा समय में कोविड-19 के 8 लाख 82 हजार 542 पहुंच गई है. राहत की बात यह है कि 32 लाख 50 हजार 431 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. जबकि 71 हजार 642 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है.