नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे देश के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मंगलवार यानि आज ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोरोना की दवा न होना, यह एक *साइंस* है .....और दवा न होते हुए भी मरीजों का बिल लाखों में आना, यह एक *आर्ट* है ...!' बता दें कि देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. देश में इस जानलेवा वायरस के चपेट में अबतक 4 लाख 40 हजार 2 सौ 15 लोग आ चुके हैं. इसमें से 14 हजार 11 लोगों की मौत हुई है, वहीं 2 लाख 48 हजार 1 सौ 90 लोग ठीक हुए हैं. देश में इस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 78 हजार 14 है.
बता दें कि हरभजन सिंह इस वक्त अपनी पत्नी गीता और बेटी हिनाया के साथ राष्ट्रीय राजधानी मुंबई (Mumbai) में हैं और उन्हें उम्मीद है कि वैज्ञानिक और चिकित्सक इस महामारी की दवा ढूंढने में जल्द सफल होंगे. हरभजन सिंह ने हाल ही में पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि, 'संकट की इस घड़ी में आप जिंदगी को पूरी तरह अलग नजरिये से देखते हो. ऐसे समय में खेल आपके दिमाग के किसी दूर कोने में चला जाता है. मैं घर में हूं. मैं अपना अधिकतर समय कोविड-19 के बारे में जानकारी हासिल करने में बिता रहा हूं.'
कोरोना की दवा न होना,
यह एक *साइंस* है .....
और दवा न होते हुए भी मरीजों का बिल लाखों में आना,
यह एक *आर्ट* है ...!
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 23, 2020
इस संकट की घडी में वह क्या पढ़ रहे हैं इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं उपलब्ध जानकारी के हर प्रमाणिक हिस्से को पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं. वर्तमान परिस्थिति को लेकर सरकार की तरफ से जारी सभी नई जानकारियां पढ़ रहा हूं. सबसे महत्वपूर्ण मैं यह जानने की कोशिश करता हूं कि वैज्ञानिक, जीव विज्ञानी और चिकित्सक इसका क्या हल ढूंढ रहे हैं.'
बता दें कि हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए अबतक 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 190 इनिंग्स में 417 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 236 वनडे मैच खेलते हुए 227 इनिंग्स में 269 और 28 T20 मैच खेलते हुए 27 इनिंग्स में 25 सफलता प्राप्त की है.