ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले खड़ा हुआ विवाद, PCB ने ICC पर लगाया बड़ा आरोप
आईसीसी और पीसीबी का LOGO((Photo Credit: X/@ICC & @PCB)

India National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का पांचवां 23 फरवरी(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. इस हाई-वोल्टेज मैच से ठीक दो दिन पहले एक विवाद खड़ा हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पर गंभीर आरोप लगाते हुए आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. भारत-पाकिस्तान मैच से पहले इस विवाद ने दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा तेज कर दी है. पहले से ही राजनीतिक और क्रिकेटीय तनाव के कारण यह मुकाबला सुर्खियों में था, और अब इस विवाद ने माहौल को और गरमा दिया है. यह भी पढ़ें: क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया अफगानिस्तान? दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद सेमीफाइनल की राह अब भी खुली या खत्म?

PCB क्यों है नाराज?

दरअसल, भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था. इस मैच के लाइव प्रसारण के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक लोगो स्क्रीन पर लगातार दिखाया जा रहा था, लेकिन उसमें होस्ट देश पाकिस्तान का नाम पूरी तरह से गायब था. यह मामला पीसीबी को बिल्कुल भी रास नहीं आया और उन्होंने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए आईसीसी को आधिकारिक शिकायत पत्र भेजा है. पीसीबी ने अपनी शिकायत में कहा है कि आईसीसी अनुबंध के तहत टूर्नामेंट के मेजबान देश का नाम लोगो में प्रदर्शित करने के लिए बाध्य है, लेकिन इस नियम का पालन नहीं किया गया. यह भी पढ़ें: क्या चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया पाकिस्तान? जानिए न्यूजीलैंड से हार के बाद सेमीफाइनल में कैसे क्वालीफाई कर सकता है मेजबान टीम

आईसीसी ने दी सफाई, बताया 'तकनीकी गड़बड़ी'

पाकिस्तान के जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक तकनीकी गड़बड़ी थी, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा, "लोगो से मेजबान देश का नाम गायब होना एक ग्राफिक्स संबंधी तकनीकी समस्या थी, जिसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा. मैच के दौरान इसे बदलना संभव नहीं था, लेकिन अगले प्रसारण से यह सही कर दिया जाएगा."