आईपीएल 2019: क्रिस गेल ने बना डाला ये खास रिकॉर्ड, विराट और वॉर्नर को पीछे छोड़ा
क्रिस गेल (File Photo)

नई दिल्ली. पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल (IPL) में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. राजस्थान (RR) के खिलाफ जयपुर के सवाई माधो सिंह स्टेडियम में जारी मुकाबले में छठा रन बनाते ही गेल इस टूर्नामेंट में सबसे तेज 4,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपने आईपीएल (IPL 2019) करियर का 24वां अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिया है. गेल ने केवल 33 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें 112 पारियां लगी. इसके बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) 114 पारी तो फिर विराट कोहली 128 पारियों के साथ तीसरे नंबर पर आते हैं.

गौरतलब है कि गेल (Gayle) से पहले चार हजार रन बनाने का कारनामा सुरेश रैना, विराट कोहली, गौतम गंभीर, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा (Rohit Sharma), रॉबिन उथप्पा और एमएस धोनी कर चुके हैं. यह भी पढ़े-RR vs KXIP, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: राजस्थान बनाम पंजाब के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

धीमी शुरुआत करते हुए तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेते हुए गेल ने इस सीजन का पहला रिकॉर्ड बनाया. बताते चले कि इस मैच से पहले गेल 112 मुकाबलों में 6 शतक और 24 अर्धशतकों की मदद से 3994 रन बना चुके थे। इस दौरान उनकी औसत 41.17 की रही.

आईपीएल में 4000 बनाने वाले खिलाड़ी-

अगर बात करें आईपीएल में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की तो क्रिस गेल (Chris Gayle) ऐसा करने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ एक ही विदेशी खिलाड़ी ने ये कमाल किया है और वो हैं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर. ये है लिस्ट-

1. सुरेश रैना- 5004 रन

2. विराट कोहली- 4954 रन

3. रोहित शर्मा- 4507 रन

4. गौतम गंभीर- 4217 रन

5. रॉबिन उथप्पा- 4164 रन

6. शिखर धवन- 4101 रन

7. डेविड वॉर्नर- 4099 रन

8. महेंद्र सिंह धोनी- 4016 रन

9. क्रिस गेल- 4000+* रन

ज्ञात हो कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो चेन्नै सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना इस सूची में सबसे ऊपर हैं. रैना ने 34.27 के औसत से 5004 रन बनाए हैं. वह लीग में 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले फिलहाल इकलौते बल्लेबाज हैं.