RR vs KXIP 9th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के नौवें मैच में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेले जा रहे राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए हैं. टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (K. L. Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने पहले विकेट के लिए ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 16.3 ओवर में 183 रन की साझेदारी की.
टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के रूप में लगा. अग्रवाल ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 50 गेंद में 212.00 की स्ट्राइक रेट से 106 रन की शतकीय पारी खेली. अग्रवाल ने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और सात गगनचुंबी छक्के लगाए. अग्रवाल के अलावा पंजाब के दुसरे सलामी एवं कप्तान केएल राहुल ने भी 69 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. राहुल ने अपनी इस पारी के दौरान 54 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया.
यह भी पढ़ें- IPL Updates: यहां पढ़ें आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा 200 रन बनाने वाली टीमों के नाम
पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के अलावा मध्यक्रम के ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 9 गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 13 और निकोलस पूरन ने 8 गेंद में तीन छक्के और एक चौका की मदद से नाबाद 25 रन की पारी खेली.
राजस्थान रॉयल्स के लिए आज अंकित राजपूत ने चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 39 रन खर्च कर केएल राहुल का विकेट चटकाया. वहीं टॉम कुरैन ने अपने चार ओवर के स्पेल में 44 रन खर्च करते हुए मयंक अग्रवाल को पवेलियन का रास्ता दिखाया.