इस टीम के लिए पहली बार बल्ला थामेंगे चेतेश्वर पुजारा, कू पर वीडियो शेयर कर दिखाई तैयारी
चेतेश्वर पुजारा (Photo Credits Facebook)

इंग्लैंड में जारी काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड पहुंचे पुजारा ने पहली बार ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब से जुड़ने को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की तरफ से अपना पहला मैच खेलने को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने अपनी तैयारियों का वीडियो कू किया है. उन्होंने बहुभाषी सोशल मीडिया कू पर नेट्स प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कल से @sussexccc के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत को तैयार, मैदान पर उतरने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकता."

गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए पहले ही इंग्लैंड पहुंचकर ससेक्स से जुड़ना था, लेकिन वीजा मिलने में हुई देरी के कारण वह 7 अप्रैल से शुरू होने वाले पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

चेतेश्वर पुजारा ने शेयर किया वीडियो 

पुजारा का डेडिकेशन

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच, पिछले दौरे पर खेली गई सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम 6 टेस्ट मैचों की उस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. ऐसे में भारत की जीत के साथ सीरीज पर 3-1 से उसका कब्जा हो जाएगा. वहीं इंग्लैंड के लिए सीरीज ड्रॉ कराने का मौका होगा. इसे ध्यान में रखते हुए पुजारा लगभग ढाई महीने पहले ही इंग्लैंड पहुंच गए हैं और भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी को और मजबूती प्रदान करने की तैयारियों में जुट गए हैं.

चौथी टीम है ससेक्स

ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब, चेतेश्वर पुजारा के लिए उनकी चौथी टीम है. इससे पहले वह डर्बीशायर, नोदि शर और यॉर्कशर के लिए खेल चुके हैं. ससेक्स ने भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टेविस हेड के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है. काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स अपना दूसरा मैच, डर्बीशर के खिलाफ को खेलेगी.