Cheteshwar Pujara 100th Test: चेतेश्वर पुजारा के 100वां टेस्ट पर सचिन तेंदुलकर समेत इन धुरंधरों ने दी बधाई, देखें आईसीसी का खास मैसेज
सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में जारी हैं. दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए बेहद खास बन गया है. वह टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2010 में अपना पहला टेस्ट खेलने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने अपनी जगह टीम में पक्की कर ली.

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने खुद को टेस्ट क्रिकेट में एक स्पेशलिस्ट नंबर-3 के बल्लेबाज के तौर पर अभी तक को साबित किया है. 100वें टेस्ट मैच के मौके पर पुजारा का पूरा परिवार भी मैदान पर मौजूद था और उन्हें टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक स्मृति चिन्ह देकर मैच के शुरू होने के पहले उनको इस ऐतिहासिक मौके पर मुबारकबाद दी. IND vs AUS 2nd Test: रविंद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, एक विकेट लेते ही इस खास क्लब में हो जाएंगे शामिल

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा की इस खास उपलब्धि पर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा वर्तमान खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी हैं. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने चेतेश्वर पुजारा को 100वें टेस्ट मैच की बधाई देते हुए लिखा कि टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने पर पुजारा आपको ढेर सारी बधाई. यह पल बेहद ही खास है. आप लगातार देश के लिए सर्वश्रेष्ठ देते रहें.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया की नजर इस टेस्ट सीरीज में कम से कम 3 मुकाबले अपने नाम करने पर होगी ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में लगातार दूसरी बार जगह पक्की की जा सके. चेतेश्वर पुजारा ने अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले कहा था कि मेरा टारगेट टीम इंडिया को डब्लूटीसी का फाइनल जीतना है जिसके लिए यदि हम इस सीरीज के बाकी बचे 3 में से 2 मुकाबले और जीत लेते हैं तो फाइनल में अपनी सीट पक्की कर लेंगे.

वहीं मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि जब मैं यंग था तो टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखता था लेकिन मैने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा. टेस्ट क्रिकेट सबसे हार्ड फॉरमेट है जिसमें आपको कई तरह की चुनौतियों से भी गुजरना पड़ेगा. मैं सभी युवाओं को केवल यह कहना चाहता हूं कि आपको लगातार कड़ी मेहनत करना जारी रखना चाहिए तभी आपको भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिलेगा.