लॉकडाउन के बीच CSK ने पुराना वीडियो शेयर कर दिया क्रिकेट फैंस को नायाब तोहफा, देखें धोनी-रैना की जबरदस्त हिटिंग
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Nanrendra Modi) ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. वहीं 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल (IPL) के अगले सीजन को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आगामी सीजन के लिए प्रैक्टिस सेशन की एक पुरानी वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की है. इस वीडियो में चेन्नई की लगभग पूरी टीम आगामी सीजन के लिए प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही है.

इस वीडियो में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया से बाहर चल रहे मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) और फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) समेत कई खिलाड़ी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- आईपीएल शुरू नहीं होने से निराश सूर्यकुमार यादव ने कहा- मन से वानखेड़े और तन से घर में हूं

बता दें कि आगामी सीजन के लिए कई क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी राय दे रहे हैं. इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, 'आईपीएल का आयोजन हर हाल में होना चाहिए.

पीटरसन ने स्टार स्पोटर्स क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, 'हम कहते हैं कि जुलाई-अगस्त शुरूआत है. वास्तव में मेरा मानना है कि आईपीएल का आयोजन हर हाल में होना चाहिए. मेरा मानना है कि यह क्रिकेट सीजन की शुरूआत है. दुनिया भर में हर एक खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए बेताब है.'